उत्पादन लागत के अन्तर्गत वे सभी व्यय सम्मिलित किए जाते हैं
जो किसी उत्पादक या फर्म द्वारा वस्तु के उत्पादन व्यय के रूप में उठाए जाते हैं ।
अथवा
"उत्पादन लागत में वे सभी भुगतान सम्मिलित हैं जो कि दूसरे को उनकी वस्तुओं एवं सेवाओं के
उपयोग के बदले में दिए जाते हैं । इसमें मूल्य ह्रास तथा अप्रचलन जैसी मदें भी सम्मिलित रहती हैं ।
इसके अतिरिक्त , इसमें उत्पादक द्वारा प्रदान की गई सेवाओं के लिए अनुमानित मजदूरी तथा
उसके द्वारा प्रदान की गई भूमि और पूँजी का पुरस्कार भी सम्मिलित है।
उत्पादन लागत = भूमि का लगान + कच्चे माल की कीमत +
मजदूरों की मजदूरी + पूंजी का ब्याज + संगठनों का वेतन +
उद्यमी का सामान्य लाभ
- 1. मौद्रिक लागत ( Money Cost ) – सामान्यतः मौद्रिक लागतों के अन्तर्गत वे लागतें आती हैं , जिन्हें कोई उत्पादक उत्पत्ति के साधनों के प्रयोग के लिए मुद्रा के रूप में व्यय करता है । दूसरे शब्दों में , यदि उत्पत्ति के समस्त साधनों के मूल्य को मुद्रा में व्यक्त किया जाए तो उत्पादक इन उत्पत्ति के साधनों की सेवाओं को प्राप्त करने में जितना कुल व्यय करता है , वह मौद्रिक लागत कहलाती है ।
Comments
Post a Comment